Thursday, February 10, 2011

Who am I

मै कौन हूँ और इस धरती पैर क्यों पैदा हुआ हूँ | क्या मेरा जीवन सिर्फ कुछ रुपये कमाने और बीबी बच्चो की देख भाल  तक ही सीमीत रह जाएगा | और अपनी पूरी जिन्दगी  में मै सिर्फ एक फ्लैट और एक कार की ई ऍम आई भरते भरते एक दिन दुनिया से चला जाऊँगा? अगर हाँ तो क्या अर्थ है इस जीवन का ? जब भी मै यह प्रशन किसी से पूछता हूँ तो वो कहता है भाई सन्यास लेने का इरादा है क्या ? इसका मतलब सिर्फ एक सन्यासी ही अपने जीवन का महत्व जानने की कोशिश करता है ?
अपने जीवन के उन संघर्ष  के दिनों को याद करता हूँ जब मै ये सोचता था की जब मै कुछ करने लायक हो जाऊंगा तो मै दूसरे ऐसे लोगो के बारे में कुछ करूंगा और उस समय मेरे ऐसे बहुत से दोस्त थे जो ये वादा करते थे की जब हम कामयाब हो जायेंगे तो एक साथ कुछ करेंगे .
आज सब लोग कामयाब है लेकिन उनमे से कोई भी मेरे साथ नहीं है क्यों की उनको ये डर है की मै उनसे वही प्रशन पूछूंगा की आगे क्या करना है.
आज सभी लोगो की सोच अपने तक सीमित रह गयी है इसका मतलब जब आदमी परेसान होता है तभी दूसरो के बारे में सोचता   है?
जबभी मै लोगो से दूसरो के बारे में कुछ करने को कहता हूँ तो लोग मुझसे दूर चले जाते है इस का मतलब की मुझे सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचना चाहिये और अपने जीवन को व्यर्थ के कामो में नष्ट कर देना चाहिये?

आप के उत्तर के इंतज़ार में ? एक इंसान जो सोचना चाहता है दूसरो के बारे में और करना चाहता है लोगो के लिए कुछ.